गर्मी की छुट्टियां - नैनीताल मसूरी में...



त्यौहारों का मौसम बीत चुका हैं और सूरज की तपिश भी खूब छका रही है। बच्चों की परीक्षाओं का दौर भी खत्म हाने को है, तो अब सभी ये प्लान करने में जुटे हैं कि इस बार छुटिटयों में कहां घूमने जाये। जब बात गर्मी की छटिटयों की आती है तो मन किसी खुशनुमा मौसम वाली जगह घूमने को आतुर हो जाता है। यदि आप घर से थोड़ी नजदीक में ही इस चीज का लुत्फ उठाना चाहते है तो नैनीताल व मसूरी की सैर एक अच्छी टि्रप साबित होगी। हिमालय का गौरव कहे जाने वाले ये शहर आपको प्राकृतिक सौन्दर्य का अनुपम आभास करायेंगे। कुमाऊँ की तलहटी में बसे नैनीताल पहाडि़यों तथा झीलों का ही प्रतिबिम्ब है। 
उत्तराखंड राज्य का यह शहर भारत के सभी भागों से पर्यटकों को अपनी ओर खीच लाता है। यहाँ पर सिथत नैना देवी मनिदर के नाम पर ही इसका नाम नैनीताल पडा। यह समुद्र तल से 6360 फीट की उचार्इ पर सिथत है। य हाँ पर घूमने लायक नैना घाटी, टिफिन टाप स्नोवीव आदि हैं। आप य हाँ पर ट्रेकिंग, नौका विहार, घुड़ सवारी का भी लुत्फ उठा सकते है। खरीदारी के लिये माल रोड उपयुक्त स्थान हैं।



मसूरी ने अपनी ख्याति पहाड़ो की रानी के रूप में पायी है। समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर सिथत यह जगह ब्रिटिश राज से ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की तपिश से निजाद पाने का उपयुक्त स्थान माना जाता रहा है और आज भी मसूरी अपने इसी वैभव के साथ पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। हनीमून पर जाने वाले जोड़ो के लिये आज भी ये पहली पसंद बनी हुई है। यहाँ पर कुलरी बाजार, माल, हैप्पी वैली, गन हिल, केम्पटी फाल घूमने लायक स्थान है। टे्रकिंग के लिये नगतिब्बा भी जाया जा सकता है।

सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे है तो यह ट्रिप तीन से चार दिन में पूरी की जा सकती है और आपके बजट में भी रहेगी। सामान्यत: प्रति जोड़ा औसतन 15 से 20  हजार रूपये के खर्च में आपकी ट्रिप पूरी हो सकती है। बस आपको इतना करना है कि विभिन्न ट्रेवल एजेंट से पैकेज लेते समय मोल भाव कर लें। इन दोनो स्थानों पर विभिन्न प्रकार के स्टार होटल एवं रिसोर्ट उपलब्ध है। लखनऊ से वोल्वो बस या ट्रेन के द्वारा भी जाया जा सकता है।


For more information contact -

Comments

  1. नैनीताल बेहतरीन जगह

    ReplyDelete
  2. आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत जानकारी मिली | आपने आर्टिकल बहुत ही अच्छा लिखा है | धन्यवाद! आपका अपने विचार हमारे साथ सांझे करने के लिए | आगे पढ़े :- दिल्ली में गर्मी के मौसम में कहाँ घूमने जाया जा सकता है ?

    ReplyDelete
  3. Very significant Information for us, I have think the representation of this Information is actually superb one.
    Taxi Service in India
    Cab Service in India

    ReplyDelete

Post a Comment